Kathua road accident: जम्मू-कश्मीर में कार खाई में गिरी, 2 की दर्दनाक मौत

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

Kathua road accident: कठुआ (जम्मू-कश्मीर)। कठुआ जिले के लखनपुर-बसंतपुर मार्ग पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस दुखद घटना की पुष्टि की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में चल रही कार लखनपुर से बसंतपुर की ओर जा रही थी। अचानक वाहन चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। Jammu-Kashmir News

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने राहत कार्य में अहम भूमिका निभाई, घायलों को खाई से बाहर निकालने में सहायता की। पुलिस विभाग के अनुसार, मृतकों की पहचान की जा रही है, और परिजनों को सूचित किया जा रहा है। घटना के सभी पहलुओं की जांच जारी है, ताकि हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

बीते सप्ताह भी हुआ था हादसा, पांच घायल

इस घटना से ठीक एक सप्ताह पहले, 30 जुलाई को कठुआ जिले के बनी-भद्रवाह मार्ग पर भी एक गंभीर हादसा हुआ था। सरथल के निकट एक कार खाई में जा गिरी थी, जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर भारतीय सेना की 4/5 गोरखा राइफल्स की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को निकटवर्ती सैन्य शिविर में ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया। घटना के समय, कार सवार लोग किश्तवाड़ के मचैल मंदिर से दर्शन कर बनी लौट रहे थे, तभी सरथल के पास उनका वाहन (पंजीकरण संख्या: JK08M 5004) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

घायलों की पहचान निम्नानुसार की गई | Jammu-Kashmir News

  • खुशबू कुमारी, पुत्री सूरज प्रकाश
  • सुमन देवी
  • आशीष कुमार, पुत्र विजय कुमार
  • सुनील कुमार, पुत्र ओम प्रकाश
  • रमणीक, पुत्र रूप लाल

सेना की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय लोगों के सहयोग से समय रहते सभी घायलों को उपचार मुहैया कराया गया।

Kulgam Encounter: कुलगाम में मुठभेड़ तीसरे दिन भी जारी, आतंकियों के खिलाफ अभियान में अब तक तीन आतंकी…