Road Accident: अनयिंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, तीन घायल

Jind News
Julana News: पौली गांव के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार।

जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। Julana News: क्षेत्र के पौली गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। कार में सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Jind News

अकालगढ़ गांव निवासी अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात उसका भाई विनोद और मुडलाना निवासी संदीप, सुनारिया गांव निवासी मनोज और उसके ताऊ का लड़का संदीप कार में सवार होकर गांव से रोहतक की ओर जा रहे थे। जब वह पौली गांव के पास पहुंचे तो एक अज्ञात कार चालक ने उनकी कार के आगे कट मार दिया जिससे उनकी कार अंनियंत्रित हो गई। कार को सुनारिया निवासी विनोद चला रहा था। दुर्घटना में चारों को गंंभीर चोटें आई हुई थी। संदीप व मनोज को ज्यादा चोटे होने के कारण इलाज के पीजीआई ले जाया गया और मुडलाना निवासी संदीप और विनोद को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। Jind News

पीजीआई में चिकित्सकों ने अकालगढ़ गांव निवासी 36 वर्षीय संदीप को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Jind News

यह भी पढ़ें:– ट्रांसफॉर्मर में आई तकनीकी खराबी को किया दुरुस्त