कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मंगलवार को कस्बे के सेंट आरसी साइंटिफिक कॉन्वेंट स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें महर्षि मार्कण्डेश्वर विश्विद्यालय(डीम्ड यूनिवर्सिटी) मुलाना जनपद अम्बाला(हरियाणा) से मार्केटिंग मैनेजर विनीत नारायण व सहायक मैनेजर आलोक काम्बोज उपस्थित रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं को 12वीं कक्षा के पश्चात किये जाने वाले डिग्री कोर्सेज आदि के बारे में बताया गया। साथ ही, महर्षि मार्कण्डेश्वर विश्विद्यालय में ऑफर किये जा रहे विभिन्न विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। बताया कि विश्विद्यालय में मेडिकल, विधि शिक्षा, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर साइंस आदि कोर्स संचालित किए जा रहे है, जिनमें से किसी भी कोर्स में विद्यार्थी प्रवेश लेकर अपने जीवन को सही दिशा की ओर ले जा सकते है। इस अवसर पर प्रशांत शर्मा, विवेक चौहान, प्रमोद कुमार, अमित वर्मा, लोकेंद्र तोमर, शुभम कर्णवाल, संध्या शर्मा, मीनाक्षी चौधरी आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार















