दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी बने अल्कारेज

Carlos Alcaraz
कार्लोस अल्कारेज

सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच को पछाड़ा, तीसरे नंबर पर पहुंचे

  • ईगा स्वियातेक डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

पेरिस (फ्रांस)। कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) नवीनतम एटीपी रैंकिंग में नोवाक जोकोविच को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं जिससे उन्हें फ्रेंच ओपन में शीर्ष वरीयता मिलेगी। इटेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले दानिल मेदवेदेव नवीनतम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। रोम में गत चैंपियन के रुप में उतरे जोकोविच को चौथे दौर में हार का सामना करना पड़ा जिससे वह तीसरे स्थान पर खिसक गए।

यह भी पढ़ें:– साँपों को रेस्क्यू कर खेतों में छोड़ने वाले सुनील इन्सां की बहादुरी की हुई तारीफ

रविवार से शुरु हो रहे फ्रेंच ओपन के साथ पहली बार स्पेन के अल्कारेज को किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता मिलेगी। वह इस महीने 20 बरस के हो जाएंगे। उन्होंने 2023 में 30 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

दूसरी तरफ गत फ्रेंच ओपन चैंपियन ईगा स्वियातेक डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं। वह एक साल से अधिक समय से दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी (Tennis Player) हैं। उनके बाद आॅस्ट्रेलियाई ओपन विजेता एरिना सबालेंका दूसरे स्थान पर हैं। इटैलियन ओपन में महिला एकल का खिताब जीतने वाली एलेना रिबाकिना दो स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। जेसिका पेगुला तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here