एक दिन पूर्व कपड़ा व्यापारी ने कस्बे के कई व्यापारियों के साथ में शामली पहुंचकर एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह को दिया था शिकायती-पत्र, पुलिस ने रंगदारी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके शुरू की मामले की जांच
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने के प्रकरण में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक दिन पूर्व कस्बे के कपड़ा व्यापारी ने कई व्यापारियों के साथ में शामली पहुंचकर एसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह को शिकायती-पत्र देते हुए पांच लोगों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। वहीं, पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन में जुट गई है। Kairana News
विगत मंगलवार को मोहल्ला आलकलां निवासी तनवीर चौहान ने कस्बे के कई व्यापारियों के साथ में शामली पहुंचकर एसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह को शिकायती-पत्र दिया था। बताया था कि वह कस्बे के मुख्य बाजार बेगमपुरा में स्थित अपने मकान के सामने बेकरी की दुकान व कपड़े का शोरूम चलाता आ रहा है। आरोप है कि मोहल्ले के ही दो लोग पिछले कई माह से उससे मोबाइल पर रंगदारी मांग रहे है, लेकिन वह अपने बच्चों की गुजर-बसर मुश्किल से कर पाने की बात कहकर उनकी खुशामद-मिन्नत करता आ रहा हैं। पिछले सोमवार की रात्रि करीब 10:41 बजे उसके मोबाइल पर आरोपी ने फोन करके कहा कि मैं तुम्हे कई बार कह चुका है, लेकिन तुम मेरी बात को तवज्जों नही दे रहे हो। मैं अपने साथियों के साथ में तुम्हारे शोरूम के सामने खड़ा हूँ, नीचे आकर हमसे बात कर लो। Kairana News
इस पर वह अपने भाई तनव्वर व मनव्वर को साथ लेकर नीचे अपनी दुकान पर आया। जहां पर मोहल्ले के ही पांच लोग पिस्टल व तमंचों से लैस होकर खड़े थे। उसने कहा कि मैं तुम्हे रंगदारी नही दूंगा और अभी पुलिस को फोन करता हूँ। इतना सुनते ही आरोपियों ने कहा कि यदि तुमने रंगदारी के रुपये नही दिए तो हम तेरे शोरूम पर आकर तुझे गोलियों से उड़ा देंगे। इसके बाद, आरोपी मस्जिद के पीछे वाली गली से होकर मौके से फरार हो गए। उसने मामले की सूचना डायल-112 पर दी, जिस पर क्षेत्र में पुलिस रिस्पांस व्हीकल(पीआरवी) पर कार्यरत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही मौके से फरार हो चुके थे। उक्त घटना उसके शोरूम पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
आरोपियों में शामिल एक आरोपी के विरुद्ध कैराना कोतवाली पर दो मुकदमें दर्ज है, जबकि एक अन्य आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर समेत दर्जनों अभियोग पंजीकृत है। पीड़ित व्यापारी ने पत्र में आरोपियों पर उसके तथा उसके परिवार के सदस्यों के साथ में कोई आपराधिक घटना कारित करने की भी आशंका व्यक्त की है। वहीं, मामले में कोतवाली पुलिस ने जुनैद, विशाल, दानिश, उमेर व सुहैब निवासीगण मोहल्ला आलकलां कस्बा कैराना के विरुद्ध रंगदारी मांगने समेत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि रंगदारी मांगने के प्रकरण में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। वादी को नोटिस जारी करके रंगदारी मांगे जाने के साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा गया है। अभी तक की जांच में रंगदारी मांगने से सम्बंधित कोई तथ्य सामने नही आया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Punjab News: मान सरकार की पहल से ग्रामीण सड़कों पर बढ़ी सुरक्षा, SSF का ‘हौली चलो’ अभियान बना जनआंदोलन!