भूपेंद्र सोनी उप पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई
Sri Ganganagar Bribe Case: श्रीगंगानगर। रावला निवासी परिवादी ने एसीबी चौकी श्रीगंगानगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा को बताया कि तहसीलदार घड़साना व ऑफिस कानूनगो द्वारा मेरे भी विरासत इंतकाल दर्ज करने के आदेश करने के नाम पर रिश्वत की राशि की मांग की जा रही है। ट्रैप कार्रवाई के लिए परिवादी को उपपुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सोनी से मिलवाकर ट्रैप कार्रवाई का जाल बिछाया गया। सत्यापन पूरा होने के बाद बिछाएं जाल आरोप सही होने पर तहसीलदार घड़साना व ऑफिस कानूनगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 वी भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 (२)के तहत ₹15000 विरासत इंतकाल दर्ज करने की मांग का मुकदमा दर्ज किया गया है। Sri Ganganagar News
तहसील कार्यालय में ट्रैप कार्रवाई के लिए एसीबी ट्रैप कार्रवाई का जाल बिछाया गया
परिवादी ने बताया कि चक 15 आरजेडी में उसके पिता के नाम से 21 बीघा जमीं रिकॉर्ड में दर्ज है पिता का 20-9-2023 को देहांत हो गया जिन्होंने रजिस्टर वसीयत मेरे में मेरे भतीजे के नाम करवा रखी है उक्त भूमि का इंतकाल दर्ज करवाने के लिए मैं तहसीलदार गढ़साना को फरवरी में एक प्रार्थना पत्र दे रखा है लेकिन उसे पर तहसीलदार द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किया गया तहसील में पद स्थापित ऑफिस कानून को रेशम सिंह द्वारा विरासत इंतकाल दर्ज करने के लिए तहसीलदार के लिए ₹2000 प्रति बीघा के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है जिस पर रेप कार्रवाई का जाल बिछाकर रेशम सिंह व तहसीलदार बबीता की रिकॉर्डिंग की गई जिस पर विरासत इंतकाल के पटवारी के नाम आदेश करने के लिए₹20000 की डिमांड करना व सौदा ₹15000 में तय हुआ।
परिवादी द्वारा तहसीलदार बबीता से रेशम सिंह द्वारा पैसे की मांग की जा रही के बारे में बताना व तहसीलदार को रुपए देने की बात करना सत्यापन के दौरान तहसीलदार व ऑफिस कानून को द्वारा रुपए की डिमांड करना पूर्णतया प्रमाणित होने पर तहसील कार्यालय घड़साना में ट्रैप कार्रवाई करने के लिए 23/5/25 एसीबी ट्रैप कार्रवाई का जाल बिछाया गया। रेशम सिंह द्वारा परिवादी को शाम को 4 बजे आने को कहा। शाम को ट्रैप कार्रवाई करने का प्रयास किया आरोपीगण को परिवादी पर शक होने पर ऑफिस कानून के द्वारा तहसीलदार बबीता से पटवारी के नाम विरासत इंतकाल दर्ज करने के आदेश जारी करवा कर परिवादी को दे दिए । Sri Ganganagar News
Dowry Case: दहेज की मांग को लेकर पत्नी के साथ मारपीट, कस्सी से किया वार















