कैराना। एसीएमओ ने अवैध क्लीनिक संचालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से नगर एवं क्षेत्र के अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी शामली डॉ. विनोद कुमार ने कोतवाली कैराना पर अभियोग पंजीकृत कराया है। बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर झोलाछाप चिकित्सकों की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत उन्होंने कस्बे के भूरा चुंगी मोहल्ले में स्थित आरिफ हेल्थ केयर क्लीनिक पर छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान संचालक से क्लीनिक संचालन सम्बन्धी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, लेकिन वह कोई अभिलेख नही दिखा पाया। इससे प्रतीत होता है कि क्लीनिक संचालक आरिफ निवासी मोहल्ला आलखुर्द द्वारा आमजन को धोखा देकर बिना किसी वैध लाइसेंस अथवा डिग्री के अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय किया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।