खूनी संघर्ष में एक पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Hanumangarh Crime News
Hanumangarh Crime News: युवक में बाइक से मारी टक्कर, फिर पीटा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana Crime News: एक दिन पूर्व मेढ़ काटने को लेकर गांव इस्सापुर खुरगान में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने एक पक्ष के दो सगे भाइयों समेत सात लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। खादर क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान निवासी हारून व इलियास दोनों सगे भाई बताए गए है। दोनों के मध्य पिछले काफी समय से खेत की मेढ़ को लेकर विवाद चला आ रहा है। Kairana Crime News

विगत बुधवार को दोनों भाइयों के बीच मेढ़ को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया, जिसके पश्चात विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इसके पश्चात, दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान एक पक्ष के इलियास व उसके पुत्र जुनैद व जानिब घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के हारुण व उसके पुत्र शाहरुख व दानिश घायल हुए थे।

सभी घायलों को उपचार हेतु कस्बे के सीएचसी पर भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। उधर, पुलिस ने मामले में इलियास की ओर से दूसरे पक्ष के हारुण, शाहरुख, दानिश, मुरसलीन, इस्लाम व प्रवेज निवासीगण ग्राम इस्सापुर खुरगान तथा तसव्वर निवासी ग्राम जहानपुरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana Crime News

यह भी पढ़ें:– ममेरे व मौसेरे भाइयों पर युवक की हत्या करने का आरोप