एक दिन पूर्व तेज आवाज में गाना बजाने से मना करने पर युवक ने चिकित्सक को जमीन पर गिराकर डंडे से किये थे ताबड़तोड़ प्रहार
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: चिकित्सक को जमीन पर गिराकर डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार करके घायल करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी दर्जी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी ने एक दिन पूर्व तेज आवाज में गाने बजाने का विरोध करने पर चिकित्सक पर हमला कर दिया था।
कस्बे के मोहल्ला सरावज्ञान निर्मल चौराहा निवासी डॉ. प्रदीप जैन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उसका क्लीनिक मोहल्ले में ही स्थित है, जिस पर वह और उसकी पत्नी बैठते है। क्लीनिक के पास में ही मोहल्ला अफगानान निवासी आदित्य नामक युवक ने सिलाई की दुकान कर रखी है। युवक अपनी दुकान में तेज आवाज में गाने बजाता है और मना करने के बावजूद भी नही मानता। विगत बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वह और उसकी पत्नी क्लीनिक पर मरीजों की जांच करके दवाई लिख रहे थे। इसी बीच उसने एक मरीज की धड़कन चेक करनी चाही, लेकिन पड़ोसी युवक की दुकान में बज रहे गाने की तेज आवाज के चलते मरीज की धड़कन का पता नही चल पाया।
उसने युवक को गाने की आवाज कम करने को कहा, जिस पर युवक आगबबूला होकर उस पर टूट पड़ा। आरोपी ने उसके साथ में गाली-गलौच करते हुए भयंकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपी उसे जमीन पर गिराकर डंडे से मारपीट करने लगा, जिसमें वह लहूलुहान हो गया। आस-पास के लोगो व राहगीरों ने आरोपी से बामुश्किल उसे बचाया। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया था। चिकित्सक से मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Kharar: खरड़ में एक घर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान















