गत दिवस बस के नाले में गिरने से 8 जनों की हुई थी मौत
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda Bus Accident: बठिंडा-तलवंडी साबो रोड पर गांव जीवन सिंह वाला के पास एक निजी कम्पनी की बस नाले में गिरने से 8 जनों की मौत के मामले में तलवंडी साबो पुलिस ने अज्ञात ट्राला ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने यह मामला हादसे दौरान बस के पीछे कार पर आ रहे एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। Bathinda News
थाना तलवंडी साबो में दर्ज हुए मामले मुताबिक देवी लाल पुत्र बलकौर सिंह, निवासी मानसा कलां ने पुलिस को बताया कि इस घटना दौरान वह अपनी कार पर गांव जीवन सिंह वाला के पास ड्रेन पुल से थोड़ा पीछे जा रहा था व उसके आगे गुरूकाशी ट्रांसपोर्ट कंपनी बठिंडा की बस (पीबी 11डी 6631) जा रही थी। इस दौरान जब बस ड्रेन पुल पर पहुंची तो सामने से एक ट्राला (घोड़ा) तेज रफ्तार से आ रहा था, जिसने बस को टक्कर मारी व बस पुल से नीचे ड्रेन में गिर गई। इसके बाद ट्राला ड्राईवर ट्राले सहित फरार हो गया। राहगीरों की मदद से बस में सवारियों को निकालकर सिविल अस्पताल तलवंडी साबो व बठिंडा पहुंचाया गया। Bathinda News
बस हादसे में घायल हुए लोगों में 8 जनों की मौत हो गई, जिनमें बस का ड्राईवर बलकार सिंह, पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी कोट धर्मू, जिला मानसा भी शामिल है। इसके अलावा मृतकों में रवनीत कौर, पुत्री हरजीत सिंह, निवासी जंडवाला मीरा सांगला जिला फाजिल्का, पुनीत कौर, पुत्री अमनदीप कौर, अमनदीप कौर पत्नी सुखप्रीत सिंह, मुखत्यार कौर, पत्नी कर्म सिंह, निवासी जीवन सिंह वाला, परमजीत कौर पत्नी प्रेम कुमार, निवासी हुकमां वाली (हरियाणा), अर्जुन कुमार पुत्र चन्द्रश्री सरकार, निवासी श्रीपुर (बिहार), महेन्द्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह, निवासी रोहन (सरसा) शामिल हैं, जबकि कई सवारियां जख्मी हो गई। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– गोदाम संचालक पर गाड़ी उतारने एवज में पैसे मांगने और परेशान करने का आरोप लगा राइस मिलरों ने किया रोष प्रदर्शन















