बालक पर चाकू से जानलेवा हमले का आरोप, मुकदमा दर्ज

Phillaur News
Crime News

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मोहल्ला आलदरम्यान निवासी एक व्यक्ति ने दुकानदार पर अपने भाई व दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर उसके 12 वर्षीय पुत्र को चाकू से जानलेवा हमला करके गम्भीर रूप से घायल करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बे के मोहल्ला आलदरम्यान निवासी शहजाद ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। Kairana News

बताया कि विगत 31 जनवरी को शाम करीब पौने आठ बजे उसका 12 वर्षीय पुत्र अब्दुल समद मोहल्ले के मेंढकी दरवाजा पर स्थित मोहल्ला खैलकलां नई बस्ती काजी का बाग निवासी उस्मान की परचून की दुकान से चावल खरीदकर लाया था, लेकिन दुकानदार ने अच्छे चावल नही दिए। इस पर उसने अपने पुत्र को दोबारा दुकान पर भेजा और बढ़िया चावल लाने को कहा। आरोप है कि जब उसके पुत्र ने दुकानदार को चावल बदलने या पैसे वापिस करने को कहा तो उसने साफ मना कर दिया और उसके पुत्र के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। गाली-गलौच का विरोध करने पर उक्त उस्मान ने अपने भाई शाहरुख व दो अज्ञात व्यक्तियों को मौके पर बुलाकर उसके पुत्र के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

आरोप है कि इसी दौरान आरोपी उस्मान अपनी दुकान से चाकू उठाकर उसके पुत्र पर जान से मारने की नीयत से प्रहार करने लगा, जिसमें उसके पुत्र का कंधा लहूलुहान हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसके पुत्र को बामुश्किल आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। बाद ने आरोपी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) की धारा-118(1),115(2),352 व 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Yamunanagar: यमुनानगर सीआईए ने लूट की योजना बनाते एमएम ग्रुप के 5 सदस्यों को पकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here