जगनपुर में ट्यूबवेलों पर हुई चोरी के प्रकरण में मुकदमा दर्ज

Kairana News
Kairana News: जगनपुर में ट्यूबवेलों पर हुई चोरी के प्रकरण में मुकदमा दर्ज

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एक दिन पूर्व ग्राम जगनपुर के जंगल में स्थित किसानों के नलकूपों पर हुई चोरी के प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विगत शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने गांव जगनपुर के जंगल में स्थित किसान मोहित, साधू, विजयपाल, मदन, ओमकार, ऋषिपाल व नीटू निवासीगण ग्राम जगनपुर व मुक़रीम निवासी मोहल्ला इकरामपुरा कस्बा कैराना तथा राजेन्द्र निवासी ग्राम कण्डेला के नलकूपों पर धावा बोल दिया था। Kairana News

चोरों ने किसानों के ट्यूबवेलों पर बने कमरों में सेंध लगाकर वहां से विद्युत केबिल, दरांती, फावड़े व सीढ़ी आदि सामान चोरी कर लिया था। किसानों को रविवार प्रातः खेतों में पहुंचने पर चोरी की घटना का पता चला था। मामले की सूचना पर पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी। वहीं, कोतवाली पुलिस ने किसान सचिन चौहान निवासी ग्राम जगनपुर की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कैराना पुलिस ने पकड़ी 20.06 लाख की स्मैक, आरोपी गिरफ्तार