खाना खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत, तीन बच्चों की हुई थी मौत

Gurugram News
सांकेतिक फोटो

 तीनों बच्चों के शवों का हुआ पोस्टमार्टम | Rohtak News

  • विसरा जांच के लिए भेजे, नहीं हुआ खुलासा
  • अब तक चार की हालत गंभीर, निजी अस्पताल में उपचाराधीन | Rohtak News

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। गांव बालंद (Baland) में खाना खाने के बाद हुई तीन बच्चों की मौत का मामला अभी सुलझा नहीं है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर खाने में कोई जहर था या फिर खाना विषात्त था। पुलिस ने दूध के भी सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। साथ ही पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस ने इस बारे में परिवार के अन्य सदस्यों व ग्रामीणों से भी पूछताछ की। Rohtak News

पुलिस का कहना है कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। गांव बालंद निवासी राजेश व राकेश एक साथ ही रहते है। मंगलवार रात को राकेश व राजेश की पत्नी ने खाना बनाया था और बच्चों के साथ खुद भी खाया था। बुधवार सुबह जब उठे तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। पांचों बच्चों व सीमा, मोनिका को भी तबीयत बिगड़ने के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर तीन बच्चों की देर रात मौत हो गई।

मामले का पता चलने पर वीरवार सुबह शिवाजी कालोनी पुलिस पीजीआई पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया। अभी सीमा व मोनिका के अलावा दो बच्चों की हालत भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने दिय्या, लक्ष्तिा व एक साल की बच्ची के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की एक टीम ने गांव जाकर भी इस बारे में जांच पड़ताल की और ग्रामीणों से भी पूछताछ की। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। तीनों की मौत का मामला पुलिस को अभी संदिज्ध लग रहा है। पुलिस ने राकेश व राजेश के भी ब्यान दर्ज किए हैं। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Police: डीपीसी से पदोन्नति के निर्णय पर डीजीपी का जताया आभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here