Rajasthan Police: डीपीसी से पदोन्नति के निर्णय पर डीजीपी का जताया आभार

Rajasthan Police
डीपीसी से पदोन्नति के निर्णय पर डीजीपी का जताया आभार

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Rajasthan Police: पुलिसकर्मियों की हेड कांस्टेबल से निरीक्षक तक होने वाली पदोन्नति परीक्षा की बजाय अन्य सेवाओं की तरह वरिष्ठता के आधार पर करने की घोषणा से पुलिस कर्मियों में भारी हर्ष की लहर व्याप्त है। पुलिस मुख्यालय, कमिश्नरेट व जिलों में भी पुलिस कर्मियों ने अपने अधिकारियों व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा को मिठाई खिलाकर कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल व एएसआई की स्टॉफ कॉउंसिल के सदस्यों व मुख्यालय के पुलिसकर्मियों ने इसके लिए आभार व्यक्त किया। Rajasthan Police

प्रावधान को संशोधित कर वरिष्ठता को आधार माना जाएगा | Rajasthan Police

इसके लिए राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमों में बदलाव के लिए पुलिस मुख्यालय ने सरकार को प्रस्ताव भिजवाया। इन प्रस्तावों के अनुसार सेवा नियमों में पदोन्नति के लिए योग्यता परीक्षा के प्रावधान को संशोधित कर वरिष्ठता को आधार माना जाएगा। इसी आधार पर सेवा रिकॉर्ड व आचरण के मापदंड पर खरे उतरने वाले पुलिसकर्मियों को रिक्त पदों पर पदोन्नत किया जाएगा। Rajasthan Police

वरिष्ठता अनुसार पदोन्नतियां होने से सभी पुलिसकर्मियों को पदोन्नति का वरिष्ठता अनुसार लाभ मिलेगा। इससे पुलिस कर्मियों में मनोबल पड़ेगा और कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। इस अवसर पर डीजीपी कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, डीजीपी साइबर सुरक्षा डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा भी मौजूद रहे। Rajasthan Police

यह भी पढ़ें:– Ashok Gehlot: मजबूत सड़क तंत्र से प्रशस्त होगा मिशन-2030 का मार्ग