बीजेपी का सिरसा लोकसभा सीट पर अब बन चुका है एकतरफा माहौल: समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल

Sirsa News
Sirsa News : बीजेपी का सिरसा लोकसभा सीट पर अब बन चुका है एकतरफा माहौल: समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल

ऐलनाबाद हलके के दर्जन भर गांवों में कप्तान मीनू बेनीवाल का जनसंपर्क अभियान, इनेलो छोड़कर कई परिवार बीजेपी में शामिल

सिरसा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Capt. Meenu Beniwal: समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि बीजेपी का सिरसा लोकसभा में माहौल है। एकतरफा बन गया है। माधोसिंघाना रैली के बाद विपक्षी पार्टी की हवा निकल चुकी है। अब लोगों ने मन बना है, मोदी का ही साथ देने के लिए तैयार बैठे हैं। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ऐलनाबाद हलके के दर्जन भर गांवों में शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के तहत गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान इनेलो छोड़कर कई परिवार बीजेपी में शामिल हुए। Sirsa News

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने शुक्रवार को गांव केशुपरा, कुमथला, ममेराकलां, प्रतापनगर, ढाणी नायक, धोलपालिया, काशी राम का बास, कर्मशाना, मिठुनपुरा, तलवाड़ा खुर्द गांवों का दौरा किया।

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं है। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं है।

स्वामी परिवार हुआ बीजेपी में शामिल | Sirsa News

ऐलनाबाद विधानसभा के गांव धोलपालिया मे कप्तान मीनू जी की मौजुदगी मे स्वामी परिवार ने इनेलो छोड़कर भाजपा ज्वाईन की। पार्टी सतवीर स्वामी, रामचंद्र स्वामी, राजू, प्रेमजी, रमेश स्वामी, देवीलाल स्वामी, बीरबल स्वामी, भागीरथ स्वामी, अमर सिह स्वामी, सुरजीत सिंह ने गर्मजोशी से समाजसेवी कप्तान का स्वागत किया। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला कर रही है ताबड़तोड़ नशा तस्करों पर वार