उधार दिये 10 हजार रुपये माँगे तो कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या

Ambala News
Ambala News: पुलिस गिरफ़्त में आरोपी दंपती

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। Ambala News: अंबाला पुलिस ने 18 अक्तूबर को महेशनगर एरिया के सुनसान इलाके में मिले 70 वर्षीय महिला के अधजले शव के मामले का पदार्फाश कर लिया है। जांच में सामने आया कि महिला की हत्या महज दस हजार रुपये के लिए की गई थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल एक दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। मामला अंबाला के नगला गांव का है। महेश नगर थाना पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान बब्याल स्थित शर्मा अस्पताल के पास रहने वाली सुदेश रानी (70) के रूप में हुई। वह घटना वाले दिन ई-रिक्शा चालक जसमेर से अपने उधार दिए पैसे मांगने गई थीं। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बहस बढ़ने पर जसमेर और उसकी पत्नी ने सुदेश रानी पर लोहे की रॉड से वार किया और फिर चुन्नी से गला घोंट दिया।

हत्या के बाद दोनों ने शव को ई-रिक्शा में डालकर सुनसान इलाके में ले जाकर आग लगा दी, ताकि पहचान छिपाई जा सके। अगले दिन स्थानीय लोगों ने अधजला शव देखकर पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में पहचान न हो पाने के कारण यह मामला ब्लाइंड मर्डर माना गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया तो चिकित्सकों ने बताया कि महिला की आयु 60-70 वर्ष के बीच हैं। पुलिस ने आसपास के एरिया में किसी लापता महिला के बारे में पूछा तो पता चला कि बब्याल एरिया से इसी आयुवर्ग की एक महिला लापता है, जो किसी को दिये गये उधार के 10 हजार रुपये वापिस लेने के लिए घर से निकली थी। Ambala News

महेश नगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से घटनास्थल तक पहुंच बनाई। जांच के दौरान रिक्शा चालक जसमेर पर शक गहराया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने जसमेर और उसकी पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि घटना की पूरी श्रृंखला और अन्य पहलुओं की जांच की जा सके। मामले पर महेशनगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक महिला ने जिन लोगों को उधार पैसे दिए थे। उन्होंने ही महिला को मौत के घाट उतार दिया। एसएचओ ने कहा कि इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया Ambala News

यह भी पढ़ें:– रंगदारी प्रकरण की जांच किसी और थाना पुलिस से कराने की मांग