रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। Rohtak News: जिले के गांव बलियाना स्थित खेतो में तेंदुआ दिखने का मामला सामने आया है। तेंदुआ दिखने से गांव व आसपास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। तेंदुआ दिखने की सूचना मिलने पर वन्य जीव विभाग की तीन टीमे मौके पर पहुंची और सर्च आप्रेशन चलाया, लेकिन तेंदुए के बारे में अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है। इससे पहले भी आईएमटी क्षेत्र से वन्य जीव विभाग की टीम द्वारा एक तेंदुए का रेस्कयू किया गया था। गांव बलियाना स्थित खेत में काम करने गई एक महिला ने बताया कि उसने शाम को पांच बजे खेत में तेंदुआ दिखाई दिया। Rohtak News
महिला ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। खेत में तेंदुआ दिखने की सूचना ग्रामीण दहशत में आ गए। इसी बीच सूचना मिलने पर वन्य जीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च आप्रेशन चलाया। टीम ने क्षेत्र का बारिकी से निरीक्षण किया, लेकिन तेंदुए होने के बारे में कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले। टीम लगातार सर्च आप्रेशन चलाए हुए है। वन्य जीव विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सर्च आप्रेशन चलाया गया, लेकिन तेंदुआ होने के कोई सबूत सामने नहीं आए है। साथ ही उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि शाम होने पर जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले और अफवाहों पर ध्यान ना दे। Rohtak News
यह भी पढ़ें:– India Pakistan News: आतंकवाद से निपटने के लिए पत्रकारिता धर्म निभाएं मीडिया