युवक पर मुकदमा दर्ज

Kairana News
Kairana News:

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। एक युवक घर से किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले गया। इस कार्य में युवक के परिजनों ने भी उसका सहयोग किया। इस संबंध में किशोरी की माता की रिपोर्ट पर टाउन पुलिस थाना में अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार एक महिला ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी 17 वर्षीय लडक़ी को साहिल पुत्र सतवीर वाल्मीकि निवासी नन्दराम की ढाणी सोमवार को अपराह्न करीब 3 बजे घर से बहला-फुसला कर अपने साथ भगा कर ले गया। उसकी लडक़ी को भगाने में साहिल के भाई काला, तरसेम व साहिल की माता सुमित्रा, राजेश, रमेश व सन्दीप निवासी पीलीबंगा ने सहयोग किया। उसने अपनी लडक़ी की काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। पुलिस ने अपहरण के आरोप में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल प्रताप सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Holiday: इस दिन रहेगा पे-लेवल 11 तक के कर्मचारियों का सवैतनिक अवकाश