हमसे जुड़े

Follow us

16.5 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More

    Income Tax: इन्कम टैक्स की रेड में बिल्डर ग्रुप से 50 लाख कैश जब्त

    Meerut News
    Income Tax Department Raid: मेरठ के इस बड़े बिल्डर्स पर डाली आयकर विभाग ने रेड! खंगाले कई ठिकाने!

    Income Tax: 6.13 करोड़ रुपए का सोना भी किया जब्त

    जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजधानी जयपुर में आयकर विभाग की एआरएल और अक्षत ग्रुप पर चल रही सर्च रविवार देर रात खत्म हो गई। आयकर टीम दोनों ग्रुप के पास से जब्त किए गए दस्तावेज साथ ले गई है। दरअसल, दोनों ग्रुप सीमेंट की नालीदार छत, पाइप निर्माण और भवन निर्माण का काम करते हैं। इन पर आयकर की टीम ने 16 मई को सर्च की शुरुआत की थी। इसके बाद से लगातार कागज और लॉकर्स खंगाले जा रहे थे। आयकर अधिकारियों का दावा है कि इस कार्रवाई में 50 लाख रुपए कैश और 6.13 करोड़ के 9.55 किलो सोने के गहने जब्त किए गए हैं। इनके अलावा समूह की फ्लैगशिप कम्पनी एआरएल इंफ्राटेक लिमिटेड में प्रमोटर्स के शेयर ट्रांसफर में कीमतों की हेराफेरी कर 50 करोड़ की आयकर चोरी की गई। Jaipur News

    कंपनियों में दिखाए 60 करोड़ से अधिक के फर्जी खर्च का पता चला है। भवन निर्माण से जुड़ी अक्षत अपार्टमेंट्स प्रा.लि., अक्षत रियल केयर एलएलपी में 52 करोड़ का घपला पकड़ा है। इस संबंध में रविवार शाम एआरएल समूह के निदेशकों से पूछताछ के बाद आयकर छापेमारी को समाप्त कर दिया गया। Jaipur News

    बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने 16 मई को सुबह 11.30 बजे से एआरएल समूह की रीको औद्योगिक क्षेत्र, बगरू स्थित इकाइयों, बिंदायका में स्थित गोदाम और जयपुर में कम्पनी के निदेशकों व सहयोगियों के आवास व कार्यालयों समेत 11 ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की थी। इस दौरान एआरएल समूह के संचालक नन्द किशोर जैन, प्रमोद जैन, सुनील जैन, अंकित जैन, अक्षत जैन, पदमचंद जैन और जुगल भनोट आदि के आवास व कम्पनी पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में अधिकारियों ने भवन निर्माण से जुड़ी इकाइयों अक्षत अपार्टमेंट्स प्रा.लि., अक्षत रियल केयर एलएलपी आदि में फर्निश्ड, सेमी फर्निश्ड और फुल्ली फर्निश्ड फ्लैट के नाम पर बेचे गए फ्लेट्स में करीब 52 करोड़ रुपए की ऑन मनी लिए जाने का खुलासा भी किया है। Jaipur News

    Income Tax Raid: आगरा में मिला नोटों का जखीरा! गिनते गिनते थक गए अधिकारी!

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here