हमसे जुड़े

Follow us

20.7 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More

    फिलीपींस में विनाशकारी तूफान ने मचाई भारी तबाही, 75 की मौत

    Typhoon Rai

    मनीला (एजेंसी)। फिलीपींस में आए विनाशकारी ‘राय’ तूफान से कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई है। बीबीसी ने रविवार को यह रिपोर्ट दी है। फिलीपींस के दक्षिण और मध्य प्रांत में आए 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए विनाशकारी तूफान के कारण करीब तीन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण में व्यापाक स्तर पर क्षति देखी गई है। इसके अलावा कई क्षेत्र से संचार संपर्क कट गया है। देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बोहोल के गवर्नर आर्थर याप ने आज बताया कि वह तूफान के बाद क्षेत्र के 48 मेयरों में से आधे से भी कम के साथ संपर्क स्थापित हो पाया हैं। प्रभावित इलाकों में तलाश और बचाव कार्यों में मदद के लिए हजारों सैनिकों, तटरक्षक बल और दमकल कर्मियों को लगाया गया है।

    बिजली और मोबाइल सेवा हुई ठप्प

    जानकारी के मुताबिक राय तूफान के दौरान हवाएं 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं और अधिकतम गति 270 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। यह हाल के वर्षों में आए शक्तिशाली तूफानों में एक है, जिसने आपदा संभावित दक्षिण पूर्वी एशियाई देश में तबाही मचाई है। यह तूफान फिलीपींस के दक्षिण पूर्वी तट से भी टकराया था लेकिन घटना के दो दिन बाद भी नुक्सान की जानकारी नहीं मिल सकी है। वहां पर बिजली और मोबाइल फोन सेवा बाधित है।

    आधिकारिक वेबसाइट पर बयान

    हालांकि गवर्नर अलेर्नी बाग ओ प्रांत की आधिकारिक वेबसाइट पर बयान पोस्ट करने में सफल रहीं। उन्होंने बताया कि करीब 1.80 लाख आबादी वाला उनका प्रांत ‘जमींदोज’ हो गया है। उन्होंने खाना, पानी, अस्थाई निवास, ईंधन, स्वच्छता किट और दवाओं की आपूर्ति करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि राजधानी में अबतक कुछ लोगों के हताहत होने की जानकारी है जबकि बाकी इलाकों की संचार व्यवस्था ठप होने की वजह से जानकारी नहीं है।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here