गुड़गांव, नोएडा सहित 13 ठिकानों पर सीबीआई के छापे

CBI

लेनदेन के मामले में सीबीआई की रेड (CBI raids )

  • घूस लेने के आरोपों की भी जांच

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में (CBI raids ) दो लाख से अधिक हथियारों के लाइसेंस जारी करने और इसकी आड़ में पैसों का लेनदेन करने के मामलों में सोमवार को सुबह से ही जम्मू, श्रीनगर, कुपवाड़ा, गुड़गांव और नोएडा सहित 13 ठिकानों पर छापे मार रही है। सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि जांच एजेंसी हथियारों के दो लाख से अधिक लाइसेंस जारी करने के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों के तत्कालीन जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट से जुड़े 13 ठिकानों पर छापे मार रही है।

-सूत्रों ने बताया कि ये छापे कुपवाड़ा, बारामूला, उधमपुर, किश्तवाड़, शोपियां, राजौरी, डोडा एवं पुलवामा के तत्कालीन जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट से संबंधित परिसरों पर मारे जा रहे हैं।

राज्य के गैर निवासी व्यक्तियों को लाइसेंस जारी करने के

एवज में घूस लेने के आरोपों की भी जांच की जा रही है।

आरोप है कि नियमों का उल्लंघन करते हुए तत्कालीन अफसरों ने जम्मू-कश्मीर के गैर-निवासियों को हथियारों के लाइसेंस जारी किए थे और उसके एवज में पैसे लिए थे। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2010 बैच के अधिकारी और कुपवाड़ा के पूर्व डीसी राजीव रंजन, 2007 बैच के आईएएस और बारामूला उधमपुर के पूर्व डीएम यशा मुदगिल, कुपवाड़ा के पूर्व जिलाधिकारी इटारत हुसैन, किश्तवाड़ के पूर्व डीएम सलीम मोहम्मद, मोहम्मद जावेद खान, राजौरी के पूर्व डीएम एससी भगत, डोडा के डीएम फारूक अहमद खान और पुलवामा के पूर्व डीएम जहांगीर अहमद मीर के आवासों पर छापेमारी की जा रही है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।