Punjab News: मोहाली के आप विधायक कुलवंत सिंह के ठिकानों पर सीबीआई का छापा

Punjab News
Punjab News: मोहाली के आप विधायक कुलवंत सिंह के ठिकानों पर सीबीआई का छापा

Punjab News:मोहाली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह के घर व उसके दफ्तरों को पर ईडी द्वारा रेड की जा रही है। आम आदमी पार्टी के विधायक इससे पहले नगर निगम मोहाली के मेयर भी रह चुके हैं।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शराब घोटाला मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। अभी तक अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। छापेमारी पर विधायक और उनके स्टाफ ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

क्या है मामला

गौरतलब हैं कि दिल्ली सरकार की शराब नीति 17 नवंबर 2021 को लागू हुई थी। पॉलिसी के तहत शराब कारोबार को निजी हाथों में सौंप दिया गया था। इसी के साथ ही शराब नीति पर विवाद शुरू हो गया था। आरोप है कि दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों के टेंडर देने के बाद शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित वित्तीय लाभ पहुंचाने की कोशिश की, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here