खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: खांडा मार्ग पर स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ की खो-खो अंडर-19 (लड़कों) की टीम ने सीबीएसई क्लस्टर प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय पहुंचने पर विजेता टीम का भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन अटेली मंडी, महेंद्रगढ़ के राव नेतराम पब्लिक स्कूल में हुआ था। Kharkhoda News
यह प्रतियोगिता 26 से 28 जुलाई तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया था। कल्पना चावला विद्यापीठ की टीम ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों में आशु पुत्र देवेंद्र, सावन पुत्र दिनेश, योगेश पुत्र आनंद किशोर, पंकज पुत्र सरवर, कार्तिक पुत्र प्रवीन, तक्ष्य पुत्र दीपक, ओजस्य पुत्र सुनील, रोहित पुत्र मुकेश, आरव पुत्र देवेंद्र व जयेश पुत्र गुलाब खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्राचार्या उषा वत्स, प्राथमिक प्रभारी रितु, प्रशिक्षक पूनम और अमन खत्री सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। प्राचार्या ने सभी विजयी विद्यार्थियों व उनके तैयारी करने वाले प्रशिक्षकों को बधाई दी और ऐसे ही आगे भी अपने विद्यालय, अपने गांव और माता-पिता के नाम को रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– जाखल की हरियाणा पंजाब सीमा पर बनाई गई पुलिस चेक पोस्ट एसपी ने किया उद्घाटन