सीबीएसई ने पीएम केयर फण्ड में दिए 21 लाख रुपए

CBSE, PM Care Fund

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ने के प्रधनमंत्री केयर फण्ड में 21 लाख रुपए दिए हैं। बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने रविवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि देश में कोरोना महामारी के कारण अभूतपूर्व संकट पैदा हो गया है। लाखों गरीब लोग मुसीबत में है। त्रिपाठी ने कहा है कि सीबीएसई ऐसे संकट में पहले भी अपनी ओर से सहयोग करता रहा है। इस बार ग्रुप ए के कर्मचारियों ने दो दिन का और ग्रुप बी और सी के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन पीएम केयर फण्ड में दिया है ताकि सरकार इस महामारी से लड़ सके।

  • देश में कोरोना महामारी के कारण अभूतपूर्व संकट पैदा हो गया है।
  • कोरोना महामारी के कारण लाखों गरीब लोग मुसीबत में है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।