सीडीओ ने बधुपुरा में पेयजल आपूर्ति की स्थिति को परखा

Kairana News
सीडीओ ने बधुपुरा में पेयजल आपूर्ति की स्थिति को परखा

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। मुख्य विकास अधिकारी रणजीत सिंह ने गांव बधुपुरा (Badhupura) में पहुंचकर जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को सप्लाई किये जा रहे पेयजल की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गांव में पेयजल आपूर्ति हेतु बनाए जा रहे ओवरहेड टैंक के निर्माण कार्य में भी तेजी लाए जाने के निर्देश दिए है। Kairana News

मंगलवार को सीडीओ रणजीत सिंह ब्लॉक क्षेत्र के गांव बधुपुरा में पहुंचे। जहां पर उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रस्तावित पेयजल योजना का निरीक्षण किया। गांव में 254.25 लाख रुपये की लागत से 200 किलोमीटर/16 मीटर क्षमता के ओवरहेड टैंक, वितरण प्रणाली, पंप हाउस एवं हाउस कनेक्शन आदि का कार्य प्रस्तावित है। सीडीओ के निरीक्षण के दौरान कैम्पस तक पहुंचने वाले मार्ग की स्थिति सही नही मिली, जिस पर ग्राम प्रधान को मार्ग को दुरुस्त करने हेतु मिट्टी डालने के लिए कहा गया। Kairana News

इसके अलावा ओवरहेड टैंक के निर्माण कार्य की गति धीमी मिलने पर सम्बंधित फर्म को लेबर बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गए। सीडीओ को गांव में प्रस्तावित पाइप लाइन एवं पंप हाउस का कार्य पूरा मिला। ग्रामीणों ने निरीक्षण के दौरान बताया कि विगत छह महीनों से उन्हें नियमित पेयजल आपूर्ति हो रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने फर्म को सोलर यूनिट के साथ-साथ जनरेटर को भी ट्यूबवेल से जोड़े जाने के लिए निर्देशित किया, ताकि खराब मौसम में भी पेयजल आपूर्ति होती रहे। इस दौरान ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सहायक अभियंता मनोज पाल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– एमएसजी भारतीय खेल गांव में जुटे हरियाणा से हजारों खिलाड़ी, दिखाएंगे दमखम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here