श्री गुरुसर मोडिया में नाम चर्चा के दौरान जागो निकाल मनाई खुशी

Saint Dr. MSG

पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी में दुल्हन की तरह सजाया गुरूसर धाम

गोलूवाला(सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। रंग-बिरंगें रंगों से सजाई एमएसजी नाम की रंगोलियां, जगमगाते दीप, रंग-बिरंगी विद्युतचलित लड़ियों से जगमगाता पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी गुरूसर धाम (पूज्य गुरूजी की जन्मस्थली), ढोल की थाप पर पंजाबी गिद्दा, पंजाबी संस्कृति की झलक शावा भी हुण जागो आई है। मौका था पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा (यूपी) आगमन की खुशी में पावन पिस्तानगरी श्रीगुरूसरमोड़िया में रविवार सांय स्पेशल नामचर्चा का। जिसमें पूरे ब्लॉक की साध-संगत ने बड़े ही हर्षोल्लास से काफी भारी तादाद में भाग लेकर खुशियां मनायी। ब्लॉक भंगीदास अमरजीत सिंह इन्सां ने समस्त साध-संगत को पूज्य गुरूजी के शुभ आगमन की बधाई देते हुए पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर नामचर्चा का आगाज किया।

प्रेमी रणजीत सिंह इन्सां ने विनती का शब्द बोला। तत्पश्चात कविराजों गुरसेवक इन्सां, सुखवीर इन्सां, हरप्रीत इन्सां, काका सिंह इन्सां, रजीराम इन्सां, सुखजीत इन्सां, हरभजन सिंह इन्सां, साहबराम इन्सां, अमनदीप इन्सां आदि कविराजों ने खुशी प्रथाएं शब्द बोलकर साध-संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं पूज्य गुरूजी द्वारा पूर्व में गाए गए मैशप भजन पर साध-संगत ने जमकर खुशी मनाई। नामचर्चा की समाप्ति पर समस्त साध-संगत को लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सभी को ठन्डा मीठा शर्बत पानी पिलाया गया व लंगर भोजन भी खिलाया गया। इस नामचर्चा में ब्लॉक की पन्द्रह मैम्बर कमेटी,सुजान बहनों,शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग सहित सैकड़ों की तादाद में साध-संगत ने शिरकत कर खुशी मनाई।

रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया गुरूसर धाम

पूज्य गुरू जी के शुभ आगमन की खुशी में पूज्य गुरूजी की चरण छोह प्राप्त स्थान पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी गुरूसर धाम को रंग-बिरंगी विद्युतचलित लड़ियों, लाल, गुलाबी, हरे, नीले विभिन्न तरह के रंगो से एमएसजी नाम की सुसज्जित रंगोलीयों व जगमगाते दीपों से दुल्हन की तरह सजाया गया। इस दौरान साध-संगत में भी खुशी का समुद्र ठाठें मार रहा था। एकतरफ जहां माता बहनें शावा भी हुण जागो आई है बल्ले भी हुण जागो आई है के गीत गा जागो निकाल रही थी, वहीं पंजाबी विरासत की शान पंजाबी गिद्दा एक अलग ही छाप छोड़ रहा था। वहीं प्रेमी भाइयों ने ढोल की थाप पर भंगडे डाल कर खुशी मनाई। हर कोई सबके दिलों की धड़कन एमएसजी के शुभ आगमन की खुशी के रंग में रंगा हुआ नजर आया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।