पौधारोपण व राशन वितरित कर मनाया बेटे का जन्मदिन

Dr. MSG

ओढां (राजू)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का हर कदम मानवता भलाई को समर्पित होता है। ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के गांव सुखचैन निवासी टहल सिंह इन्सां ने अपने पौत्र नमन का प्रथम जन्मदिन मानवता भलाई कार्यांे के साथ मनाया। इस अवसर पर परिवार ने नामचर्चा उपरांत 2 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करने के अलावा पौधारोपण भी किया।

नमन के पिता प्रगट सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए अपने बेटे का प्रथम जन्मदिन मानवता भलाई कार्यांे के साथ मनाने का निश्चय किया था। जिसके चलते नामचर्चा के आयोजन उपरांत राशन वितरण व पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर परमेश्वर इन्सां, हरिराम इन्सां, जंग इन्सां, बलवीर इन्सां, गुरमेल इन्सां, लाभ सिंह इन्सां, जसवंत सिंह, सुखविंदर कौर इन्सां, नवजोत कौर इन्सां, सर्वजीत कौर इन्सां व महक मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here