नामचर्चा आयोजित कर मनाया पावन ‘सत्संग भंडारा’ दिवस

Naamcharcha
Naamcharcha

बुलन्दशहर/ स्याना। कस्बा बुगरासी में डॉ० महिपाल इन्सां के आवास पर ‘सत्संग भंडारा’ (‘Satsand Bhandara’) दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। प्रेमी सेवक कपिल देव इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ बोलकर नामचर्चा का शुभारंभ किया। चिलचिलाती धूप की परवाह किए बिना भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। मधुर स्वर में कविराजों द्वारा की गयी भजन बंदगी ने साध-संगत को मंत्रमुग्ध किया।

यह भी पढ़ें:–नये संसद भवन के उद्घाटन पर डाक टिकट, 75 रु का सिक्का जारी

नामचर्चा (Naamcharcha) में हुजूर पिताजी के 16 वें शाही पत्र को साध-संगत के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। उपस्थित साध-संगत ने पूज्य गुरूजी के पावन वचनों पर दृढ़ता से अमल करने का संकल्प लिया। पवित्र गुरू ग्रंथ से गुरूवाणी रामकिशन इन्सां ने पढ़कर सुनाई। इस शुभ अवसर पर हिम्मत सिंह इन्सां, सौरव इन्सां, महेन्द्र सिंह इन्सां, रमेश इन्सां, सुभाष इन्सां, कान्ति इन्सां, तेजपाल इन्सां, रमन इन्सां, त्रिलोक इन्सां, राजीव इन्सां, तेजराम इन्सां, बुधप्रकाश जोनी पलकित इन्सां, रामसिंह इन्सां, जयपाल इन्सां, टीकम इन्सां, हिमांशु इन्सां, जोगिन्द्र इन्सां, गजब सिंह इन्सां, मनवीर इन्सां सहित साध-संगत उपस्थित रही।