IPL 2026: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सरसा के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र एवं शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी के होनहार खिलाड़ी कनिष्क चौहान (Kanishk Chauhan) का चयन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम में चयन होने पर उनके कोच जसकरण सिद्धू को मिठाई खिलाकर कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह व अन्य गणमान्यजनों ने खुशी मनाई। Sirsa News
इस उपलब्धि के बाद शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान (स्कूल/कॉलेज) परिसर में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला। कॉलेज प्रशासन, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाते हुए लड्डू बांटे और एक-दूसरे को बधाइयां दीं। शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के चेयरपर्सन चरणजीत सिंह ने कनिष्क को बधाई देते हुए कहा कि पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। Sirsa News















