पेट्रोलियम उत्पादो की कीमतों में वृद्धि के लिये केन्द्र सरकार जिम्मेदार: शैलजा

Selja

जयपुर (एजेंसी)। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य एवं प्रदेश स्कीनिंग कमेटी की अध्यक्षा कुमारी शैलजा Selja ने पेट्रोल ,डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के लिये केन्द्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये पेट्रोलियम उत्पादकों पर तुंरत करों को कम करने और इसे वस्तु सेवा कर (जीएसटी)में शामिल करने की मांग की है।

कुमारी शैलजा ने रविवार को पार्टी द्वारा कल समूचे देश में महंगायी और पेट्रोलियम उत्पादों की दरों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में आयोजित भारत बंद के संबंध में आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुये यह मांग की ।

उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा महंगायी के खिलाफ आयोजित बंद शांतिपूर्ण रहेगा और इसमें पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों को अलग अलग जगह की जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं को बंद से मुक्त रखा गया है और इसके लिये किसी तरह का दवाब नही बनाया जायगा।

उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके 52 माह के शासन काल में एक्साईज ड्यूटी में लगभग 20 गुना अधिक वृद्धि की गयी ।

उन्होंने आंकडे देते हुये बताया कि यूपीए सरकार के समय देश में एक्साईज डयूटी मात्र 9़2 प्रतिशत थी जो मोदी शासन में बढकर 19़ 48 प्रतिशत हो गई। उन्होने कहा कि महंगायी ओर पेट्रोल की कीमतों को कम करने के नारों पर सत्तारूढ हुयी केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों के कारण समूचे देश की आम जनता महंगायी से त्रस्त है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।