
परीक्षार्थियों ने सराहे प्रशासन के प्रबंध
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: शनिवार को दो दिवसीय कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट (सीईटी-2025) के पहले दिन की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिला में 145 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों को उनके गृह क्षेत्र से लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया। प्रशासन के स्वयं के लिए भी यह परीक्षा ही थी कि व्यवस्था में किसी तरह की कोई कमी ना आने दी जाए। प्रशासन की ओर से दावा किया गया कि पहले सत्र की परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं से अभ्यर्थी भी संतुष्ट और खुश नजर आए। दूसरे जिलों से गुरुग्राम में परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने सरकार, प्रशासन की व्यवस्थाओं पर 100 में से 100 नंबर दिए। Gurugram News
सीईटी परीक्षा के लिए शहर में बनाए गए शटल पिक अप प्वायंट्स राजीव चौक और ताऊ देवीलाल स्टेडियम का गुरुग्राम के उपाायुक्त अजय कुमार ने दौरा किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वहां पहुंचे परीक्षार्थियों को भी शुभकामनाएं दीं। बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य पिक एंड ड्रॉप का था। पहले सत्र की परीक्षा शुरू होने के साथ ही दूसरे सत्र के लिए शट सर्विस शुरू कर दी गई। खास बात यह रही कि दिव्यांगों को उनके घर से ही पिक एंड ड्रॉप यानी आने-जाने की सुविधा दी गई। आईएमटी मानेसर में बनाए गए पिक अप प्वायंट पर जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। सीईटी परीक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से किए गए प्रबंधों से परीक्षार्थी खुश नजर आए। सरकार और प्रशासन का आभार जताते हुए खुशी-खुशी वे यहां से रवाना हुए। Gurugram News
गन्नौर से परीक्षा देने आई मनीषा ने कहा कि स्टार्टिंग प्वायंट से लेकर एंडिंग प्वायंट तक बिना प्राब्लम के हमें पहुंचाया गया है। इसके लिए गवर्नमेंट का थैंक्स। गन्नौर से ही आई रितिका शर्मा ने जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें गन्नौर से गुरुग्राम तक बिना किसी परेशान के पहुंचाया गया। व्यवस्थाएं बहुत बढ़िया थीं। रोहतक जिला के महम से पहुंचे सूरज ने कहा कि महम से लेकर गुरुग्राम तक किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई। वहां से आई बस से उतरने ही उन्हें शटल बस मिली। उसमें सीधे परीक्षा केंद्र पहुंच गए। सरकार के इस प्रयास की उन्होंने सराहना की। सोनीपत से आई हर्षा गोयल भी सरकार के प्रबंधों से खुश नजर आई। उन्होंने कहा कि सोनीपत से यहां तक पूरी सुरक्षा से लाया गया। यहां भी शटल सर्विस सही रही। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– CET exam 2025: हरियाणा सीईटी परीक्षा को लेकर कुरुक्षेत्र में विशेष तैयारियां, हजारों परीक्षार्थी पहुँच रहे परीक्षा केंद्र