Team India: क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर चाट विक्रेता खिलायेंगे फ्री चाट

Amethi News
क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर चाट विक्रेता खिलायेंगे फ्री चाट

अमेठी (सच कहूँ न्यूज)। Team India: देश में क्रिकेट को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है और बात अगर वर्ल्ड कप की हो तो खुमार कितने चरम पर होता है इसकी एक बानगी अमेठी के एक चाट विक्रेता की घोषणा में नजर आ रही है जिसने आज खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत की जीत होने पर सभी लोगों को फ्री में चाट खिलाने की घोषणा कर दी है। क्रिकेट के जबरदस्त फैन इस चाट विक्रेता ने शनिवार से ही बकायदा अपने ठेले पर फ्री का बोर्ड लगा दिया है। Amethi News

चाट विक्रेता ने बताया कि हमारी इंडिया टीम वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही है। हम चाहते हैं कि हमारी इंडिया टीम फाइनल मैच जीते हमारे इंडिया वाले बहुत खुश होंगे। हम भी बहुत खुश होंगे क्योंकि हम भी बहुत मैच खेलते थे। इस खुशी के पल में हम अपनी दुकान पर सोमवार के सुबह 10 :30 बजे से जब तक हमारी दुकान में सामान रहेगा हम फ्री में सबको खिलायेंगे।

स्थानीय निवासी संदीप ने बताया कि जो इन्होने बोर्ड लगाया है। उसे देखकर हम बहुत खुश हैं। अगर हमारा इंडिया मैच जीतता है तो यह हम लोगों को फ्री में पूरा दिन चाट खिलाएंगे इनके लिए दिल से दुआ निकल रही है।स्थानीय दुकानदार देवी शंकर दुबे ने कहा हमारे अनुज मैच के बहुत शौकीन हैं। हम चाहते हैं कि हमारा इंडिया वर्ल्ड कप लाये। हमारा देश और आगे की तरक्की करे। हमारे अनुज ने जो सोचा है बहुत अच्छा है। हमारा देश जीते और ये हम सबको फ्री में चाट खिलायें। Amethi News

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मैच का मुकाबला रविवार को होगा।इस रोमांच कारी मैच का फाइनल मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईसीसी ने वर्ल्ड कप फाइनल के प्राइज मनी का एलान कर चुका है वही अमेठी के नवयुवक चाट विक्रेता ने भी भारतीय टीम के वर्ल्ड कप मैच जीतने पर चाट फ्री में खिलाने का एलान कर दिया है। Amethi News

यह भी पढ़ें:– Sirsa News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिरसा एयर फोर्स स्टेशन पर पहुंचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here