विभिन्न साधन सहकारी समितियों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए सभापति

Shikohabad-News
  • बोझिया में निवर्तमान सभापति विपिन गर्ग पुन: जीते
  • वाकलपुर में अभिलाष व रसूलपुर समिति में सुधरसिंह बने सभापति

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में उतर प्रदेश साधन सहकारी समिति के चुनाव में विभिन्न समितियों पर सभापतियोंं का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। सुबह से ही जिले की सभी 84 समितियों पर गहमागहमी शुरू हो गई थी । वैसे देखा जाए तो वैसे देखा जाए तो पहले से जिन लोगों को सभापति बनना था, वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थे, क्योंकि उनके मुकाबले में कोई भी खड़ा नहीं हो रहा था। इन समिति सभी समितियों पर सभापतियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। शिकोहाबाद ब्लॉक में 10 साधन सहकारी समिति है, जिनमें सभी पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। शिकोहाबाद से लगी ग्राम बोझिया की साधन सहकारी समिति पर निवर्तमान सभापति विष्णुदत्त उर्फ विपिन गर्ग ने एक बार फिर से सभापति की सीट पर कब्जा जमाया। वह निर्विरोध निर्वाचित हुए।

लोगों, किसानों की सेवा को रहेंगे तत्पर: विपिन गर्ग

इस दौरान उनका वहां मौजूद लोगों ने 51 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विपिन गर्ग कहा कि वह पिछले कई वर्षों से किसानों तथा क्षेत्रीय लोगों की सेवा करते आ रहे हैं उसी का परिणाम है कि एक बार पुन: उन्हें उनका सभापति के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है । उन्होंने कहा कि आगे भी वो पूरे तन, मन, धन से सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। वहीं डाहिनी के पूर्व प्रधान राहुल यादव के पिता अभिलाष सिंह वाकलपुर से व रसूलपुर समिति में सुधरसिंह सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here