कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस ने तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय के बाहर नो-पार्किंग जोन में खड़ी कई बाइकों के चालान कर दिए। इस दौरान बाइक चालकों में हड़कंप मच गया। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने तहसील प्रांगण में एसडीएम ऑफिस के सामने अनाधिकृत रूप से खड़ी बाइकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कस्बे की किलागेट पुलिस चौकी प्रभारी एसआई विनोद राघव ने तहसील प्रांगण में नो-पार्किंग जोन में खड़ी कई बाइकों के चालान करके उनपर जुर्माना लगाया। पुलिस की चालानी कार्यवाही से बाइक चालकों में हड़कंप मचा नजर आया।
यह भी पढ़ें:– अंकुश इन्सां ने रक्तदान कर बचाई नवजात की जान