चमोली आपदा : रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 51 शव बरामद

Chamoli disaster Rescue operation continues, 51 bodies recovered

देहादून (एजेंसी)। उत्तराखंड के चमोली में हुए ग्लैशियर आपदा के 9वें दिन सोमवार को 1 और शव बरामद होने के बाद अब तक 51 शव बरामद किए जा चुके है। परंतु आधुनिक मशीनें देर से पहुंचने के कारण लोगो के जीवित रहने की अब काफी कम उम्मीद बची है। लिहाजा बचाव के काम में लगे लोगों को जान जोखिम में नहीं डालने के लिए कहा गया है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सुरंग से छह शव निकाले गए हैं। उन्होंने बताया कि टीमें 130 मीटर तक पहुंच गई हैं और जल्द ही अगली सुरंग तक पहुंचने के लिए प्रक्रिया को तेज करने की कोशिश कर रही हैं।

वहीं, छह शव रैणी और एक शव रुद्रप्रयाग से मिला है। रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया गया कि आपदा विभाग की ओर से जारी सर्च एंड रेस्क्यू अभियान के तहत रविवार शाम रुद्रप्रयाग में एक शव मिला है। जिसे रुद्रप्रयाग अस्‍पताल के मोर्चरी में रखा गया है। गौरतलब है कि गत सात फरवरी को चमोली में ग्लेशियर टूटने, पानी के जमाव और अस्थाई झील फटने से भारी तबाही हुई थी 200 से ज्यादा लोग लापता हो गए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।