नई दिल्ली (एजेंसी)। अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश को हॉलैंड के ब्रेदा में 23 जून से शुरु होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी संस्करण के लिए 18 सदस्यीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम की कमान सौंपी गई है। हॉकी इंडिया (एचआई) ने वीरवार को राष्ट्रीय पुरुष टीम की घोषणा की जिसकी कप्तानी गोलकीपर श्रीजेश को सौंपी गई है जबकि चिंगलेनसाना सिंह को उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम ने पिछले संस्करण में विश्व की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार के बाद रजत पदक जीता था जो चैंपियंस ट्रॉफी में 34 वर्ष बाद भारत का पदक था।
- भारतीय टीम इस प्रकार है : गोलकीपर : पी आर श्रीजेश (कप्तान), कृष्ण बहादुर पाठक।
- डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, सुरेंद्र कुमार,जरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, अमित रोहिदास।
- मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह कंगजुम (उपकप्तान), सरदारा सिंह, विवेक सागर प्रसाद।
- फारवर्ड : सुनील सोमारपेत वितालाचार्य, रमनदीप सिंह, मनदीप सिंह, सुमित कुमार (जूनियर), आकाशदीप सिंह, दिलप्रीत।