चंचल चिकारा बने रालोद प्रोफेशनल मंच के राष्ट्रीय सचिव

Ghaziabad
Ghaziabad चंचल चिकारा बने रालोद प्रोफेशनल मंच के राष्ट्रीय सचिव

गाजियाबाद (सच कहूं /रविंद्र सिंह)। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रोफेशनल मंच ने चंचल चिकारा (सी ए) को राष्ट्रीय सचिव बनाया है। यह नियुक्ति वरिष्ठ अधिवक्ता रवि कांत चड्ढा द्वारा की गई है, जो रालोद प्रोफेशनल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। इस नियुक्ति को जयंत चौधरी, कौशल विकास एवं शिक्षा मंत्री भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है। चंचल चिकारा ने अपनी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी हाईकमान का आभारी हैं कि उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. अजित सिंह की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे। चंचल चिकारा ने रालोद अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चौ. जयंत सिंह का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध होने की बात कही और लोगों से राष्ट्रीय लोक दल में सक्रिय रूप से शामिल होने की अपील की है।