चंद्रगुप्त मंगला को सर्वसमति से बनाया गया अनाज मंडी पिहोवा का उपप्रधान

Pehowa:
Pehowa: चंद्रगुप्त मंगला को सर्वसमति से बनाया गया अनाज मंडी पिहोवा का उपप्रधान

पिहोवा, जसविंद्र सिंह।  राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन के महामंत्री विकास गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रगुप्त मंगला पहले भी अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान हैं l और आज उनको अनाज मंडी पिहोवा के सभी व्यापारी भाइयों ने सर्वसहमति से उपप्रधान बनाया है l उन्होंने कहा कि चंद्रगुप्त मंगला कर्मठ,ईमानदार एवं कुशल व्यक्तित्व के धनी हैं और हम आशा करते हैं कि वह सभी आढ़ती भाइयों के हक में काम करैंगे l इस मौके पर राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन के महामंत्री विकास गर्ग, पूर्व सदस्य जिला कष्ट निवारण समिति हरिओम अग्रवाल , राइस मिल एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव सिंगला, अजय ढींगरा मौजूद रहें l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here