सेवादारों ने बदली पार्क की सूरत

kota-news

कोटा (सच कहूँ न्यूज)। कोटा ब्लॉक की नाम चर्चा रविवार को केशवपुरा स्थित तेजाजी पार्क परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में साध संगत पहुंची जिसमें कविराज भाइयों ने बहुत सुंदर तरीके से भजन लगाएं जिन्हें सुनकर आसपास रहने वाले लोग अपने घरों से निकलकर नाम चर्चा स्थल पर पहुंचे तथा भजनों का आनंद लिया।

नाम चर्चा के बाद पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों पर चलते हुए साध संगत ने क्रिसमस दिवस के अवसर पर स्वच्छता का संदेश देते हुए कुछ ही मिनटों में सार्वजनिक पार्क को साफ कर खूबसूरत संवार दिया। पार्क की सफाई करते देख आसपास रहने वाले लोग कहने लगे धन्य हैं सेवादार जो अपने गुरुजी के वचनों का पालन करते हैं। सेवादारों द्वारा किये गए इस स्वछता कार्य को देख लोग आश्चर्य चकित रह गए। उनका कहना था कि इस पार्क में अनेक कार्यक्रम हुए परन्तु आज तक ऐसी सफाई किसी ने नहीं की। प्रसाद वितरण के साथ नामचर्चा सम्पन्न हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here