Humsafar Express Train Fire: ‘हमसफर’ में आग से अफरा-तफरी

Delhi News
सांकेतिक फोटो

Humsafar Express Train Fire: गुजरात (Gujrat) के तिरुचिरापल्ली और श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार (23 सितंबर) को आग लग गई, ट्रेन में आग लगने का खुलासा वीडिया वायरल होने से हुआ है। विडीयो में साफ रेल से धुएं का गुबार निकलता हुआ देखा जा सकता है। आग लगने के फौरन बाद ही अफरा-तफरी मच गई, लेकिन इस हादसे में अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों के अनुसार घटना गुजरात के वलसाड जिले की है। Humsafar Express Train Fire

धू-धू कर जली ट्रेन | Gujrat

वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल नंबर 22498 के पावर कार/ ब्रेक वैन कोच में आग देखी गई। आग लगने के तुरंत बाद ही बगल के कोच के सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस ट्रेन से कोच को अलग करने के बाद इसे जल्द से जल्द रवाना किया जाएगा। Humsafar Express Train Fire

यह भी पढ़ें:– सालासर पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, दो की मौत, दो घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here