श्री जलालआणा साहिब:  नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाकर जांचा 120 लोगों का स्वास्थ्य

 कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है, सावधानी जरूर बरतें : डॉ. भादू

ओढां, राजू। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सरसा की ओर से सोमवार को गांव श्री जलालआणा साहिब में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 120 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस मौके पर डॉ. संदीप भादू ने कहा कि कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है। इसलिए सावधानियां बरतनी अति जरूरी है। वहीं उन्होंने गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सजगता बरतने की राय देते हुए कहा कि बगैर जरूरी कार्य के घरों से बाहर न निकलें। धूप से बचने के लिए साधारण चश्में का प्रयोग करें। वहीं उन्होंने हॉस्पिटल की सेवाओं बारे बताते हुए कहा कि शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक मशीनें मौजूद हैं। विभिन्न टेस्ट के लिए लोगों को दूर-दराज जाने की आवश्यक्ता नहीं है।

अस्पताल में कम दर पर विभिन्न टेस्ट करवाने की सुविधा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हॉस्पिटल में स्पीच-थैरेपी की सेवाएं शुरू की गई हैं, जिसमेंं जिन बच्चों में तुतलाने की समस्या है उनके लिए ये थैरेपी काफी कारगर साबित होगी। वहीं इस शिविर में नेत्र विभाग से संदीप कुमार ने कहा कि मौसम में बदलाव के साथ ही आंखों से संबंधित रोगों में बढोतरी होना स्वाभाविक है। दिन के समय आंखों को ठंडे पानी से जरूर धोएं। अक्सर देखने में आता है कि लोग बिना चिकित्सीय परामर्श के आंखों में दवा डाल लेते हैं। चिकित्सकों से आंंखों की जांच करवाने के बाद ही दवा का इस्तेमाल करें। इस अवसर पर पीरओ राजेंद्र कुमार, बंटी मोंगा, मक्खन इन्सां, सुखराज सिंह व ओमप्रकाश कालांवाली सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here