खिताबी मुकाबले में बेंगलुरु एफसी को 3-2 से दी शिकस्त
बेंगलुरु (एजेंसी)। चेन्नइयन एफसी ने श्री कांतिरावा स्टेडियम में मेजबान बेंगलुरु एफसी को 3-2 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे सत्र का खिताब जीत लिया। चेन्नई ने इससे पहले 2015 में भी यह खिताब जीता था। चेन्नई ने साल 2015 में एफसी गोवा को हराते हुए पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था और अब उसने चौथे सीजन में भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली टीम को लगभग एकतरफा अंदाज में हराकर दो बार यह खिताब जीतने वाली दूसरी टीम (एटीके के बाद) बनने का गौरव हासिल किया। दूसरी ओर, बेंगलुरु का पदार्पण सीजन में ही खिताब तक पहुंचने का सपना टूट गया।
चेन्नई ने इससे पूर्व 2015 में भी जीता था खिताब
चेन्नई को दूसरी बार आईएसएल खिताब दिलाने में मेलसन आल्वेस (17वें और 45वें) तथा रफाएल अगस्तो (67वें) का अह्म रोल रहा। बेंगलुरु ने हालांकि अपने कप्तान छेत्री द्वारा नौवें मिनट में किए गए गोल की मदद से बढ़त हासिल की थी लेकिन इसके बाद का खेल पूरी तरह चेन्नई के नाम रहा। पहले ही प्रयास में खिताब का सपना लेकर मैदान पर उतरे छेत्री ने बेंगलुरु को नौवें मिनट में ही सफलता दिला दी थी। छेत्री ने इस सीजन का अपना 14वां गोल मीकू और उदांता सिंह के सम्मिलित प्रयासों के बाद किया। बेंगलुरु के लिए दूसरा गोल इंजरी टाइम में मीकू ने किया। अपने फारवर्डों के दम पर बेंगलुरु ने पहली जंग जीत ली थी लेकिन उसे शायद पता नहीं था कि चेन्नई की टीम भी पूरी तैयारी के साथ आई थी।















