छठ पूजा के अंतिम दिन यमुना नदी पर भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, यमुना मैया की पूजा-अर्चना कर मांगी मन्नतें
- पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी के चलते शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ सूर्यदेव व छठी मैय्या की उपासना का चार दिवसीय पर्व
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Chhath Puja: नहाए-खाए से शुरू हुआ चार दिवसीय छठ पूजा का पावन पर्व मंगलवार सुबह सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ ही धूमधाम से सम्पन्न हो गया। इस दौरान यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना नदी पर पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर जगत कल्याण की कामना की। Kairana News
मंगलवार को छठ पूजा का पर्व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। छठ पर्व के चौथे अर्थात अंतिम दिन सूर्य निकलने से पूर्व ही श्रद्धालुओं की भीड़ यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना नदी पर पहुंच गई थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के बाद यमुना के पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव की स्तुति कर समस्त जगत के आरोग्य एवं कल्याण की भी कामना की। छठ पर्व विगत शनिवार को नहाए-खाए के साथ शुरू हुआ था। दूसरे दिन खरना में श्रद्धालुओं ने पूरे दिन व्रत रखा तथा प्रसाद वितरित किया। तीसरे दिन अस्त होते सूर्यदेव को अर्घ्य देकर विशेष पूजा-अर्चना की तथा मंगलवार को चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की।
पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी के चलते सूर्यदेव व छठी मैय्या की उपासना का चार दिवसीय पर्व सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। इन चार दिनों में हजारों श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में स्नान करके धर्म लाभ उठाया। इस अवसर पर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, सीओ श्यामसिंह, तहसीलदार अर्जुन चौहान, नायब तहसीलदार सतीश यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, यमुना ब्रिज चौकी प्रभारी एसआई अशोक कुमार, लेखपाल लवकेश तंवर व शमशेर सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि छठ पर्व सकुशल सम्पन्न हो गया है। इस दौरान करीब तीस हजार श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में स्नान करके पूजा-अर्चना की है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस व पीएसी बल तथा गोताखोर तैनात किए गए थे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– हमें अपनी विचारधारा को ऊँचा करना चाहिए: पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा















