मुख्य विकास अधिकारी ने कांवड़ मार्ग पर परखी व्यवस्थाएं

Kairana
Kairana मुख्य विकास अधिकारी ने कांवड़ मार्ग पर परखी व्यवस्थाएं

कैराना। मुख्य विकास अधिकारी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करके शिवभक्तों के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने कांवड़ मेले में तैनात मातहतों को मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए है।
बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सीडीओ शामली विनय कुमार तिवारी कांवड़ मार्ग के निरीक्षण पर निकले। वह कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित शामली-पानीपत मार्ग पर की गई साफ-सफाई, प्रकाश व चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने कांवड़ियों के सुरक्षित स्नान हेतु की गई बैरिकेडिंग व चिकित्सा व्यवस्था को बारीकी से परखा। सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए चिकित्सा शिविर में उपलब्ध दवाईयों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से रुट डायवर्जन हेतु कांवड़ पथ पर की गई बैरिकेडिंग के बाबत भी जानकारी जुटाई। इस दौरान बीडीओ रोहताश कुमार, कार्यवाहक एडीओ पंचायत राहुल पंवार आदि मौजूद रहे।