कैराना में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने सुनी जनसमस्याएं

Kairana News
Kairana News: कैराना में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने सुनी जनसमस्याएं

विभिन्न मामलों से सम्बंधित 35 प्रार्थना-पत्र अधिकारियों के समक्ष हुए प्रस्तुत, तीन शिकायती-पत्रों का मौके पर ही हुआ निस्तारण

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 35 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

शनिवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीडीओ शामली विनय कुमार तिवारी ने की। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 35 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से तीन शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष प्रार्थना-पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। सीडीओ ने मातहतों को शिकायतों के धरातलीय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए है। इस दौरान एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, तहसीलदार अर्जुन चौहान, नायब तहसीलदार सतीश यादव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप