Deoghar Accident Update: देवघर बस हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आया इस बड़ा बयान!

Deoghar Accident News
Deoghar Accident Update: देवघर बस हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आया इस बड़ा बयान!

Deoghar bus accident Update: रांची/देवघर (झारखंड)। देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनिया चौक के समीप मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर से लदे ट्रक की टक्कर हो गई। इस हृदयविदारक हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। Deoghar Accident News

दुर्घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से संवेदना प्रकट करते हुए लिखा, “देवघर के मोहनपुर प्रखंड में कांवड़ियों की बस दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु का अत्यंत दुःखद समाचार मिला है। जिला प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है तथा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और शोकाकुल परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्राप्त हो।”

कैसे हुआ हादसा? | Deoghar Accident News

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब करीब 35 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस, जमुनिया चौक के पास सामने से आ रहे एक गैस सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए।

घटना की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, और कई श्रद्धालुओं को बाहर निकालने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों को घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

इलाके में शोक की लहर | Deoghar Accident News

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन को पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है। घायलों को देवघर सदर अस्पताल और आसपास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।श्रद्धालु श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण के लिए देवघर आ रहे थे। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोकग्रस्त कर दिया है। जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।