मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज फतेहाबाद, 814 जवान, 8 नाके, सीसीटीवी निगरानी और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी मुस्तैद

Haryana News
CM Nayab Saini

एमएम कॉलेज में सांसद खेल महोत्सव के ग्रैंड फिनाले में होंगे शामिल

CM Nayab Saini Fatehabad Visit: फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 13 दिसंबर को एमएम कॉलेज, फतेहाबाद में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के ग्रैंड फिनाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और नई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। Fatehabad News
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शुक्रवार को उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने एमएम कॉलेज परिसर में समारोह स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह जिला स्तरीय महत्वपूर्ण आयोजन है, इसलिए सभी विभाग गंभीरता और समन्वय के साथ कार्य करें।निरीक्षण के दौरान डीसी ने मुख्य मंच, प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था, खेल मैदान, मीडिया गैलरी, पार्किंग, सुरक्षा प्रबंध, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था आदि का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा सहायता, ट्रैफिक प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं को मजबूत बनाने के निर्देश भी जारी किए।

मुख्यमंत्री करेंगे अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के पंचनद सेवा सदन में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी सिद्धांत जैन, एडीसी अनुराग ढालिया, एसडीएम आकाश शर्मा, डीएसपी जगदीश काजला, डीआरओ श्याम लाल, डीपीओ अनूप सिंह, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क अमित पंवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
फतेहाबाद। 13 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित मुख्यमंत्री नायब सैनी के दौरे को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से सुदृढ़ कर दिया है। कार्यक्रम के सुचारू और सुरक्षित संचालन के लिए पूरे जिले में विशेष निगरानी व सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस ने बताया कि जिले में कुल 814 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं, जिनमें 6 डीएसपी, 15 निरीक्षक, 47 एसआई, 488 सिपाही, 190 होमगार्ड तथा 74 एसपीओ शामिल हैं। जिला भर में 8 नाके स्थापित किए गए हैं, जिन पर लगातार चेकिंग व निगरानी रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर बहु-स्तरीय सुरक्षा जांच प्रणाली लागू की गई है।
आगंतुकों को पूर्ण सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। विशेष शाखा, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है, जो परिसर में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं। यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं तथा मुख्य सड़कों पर अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मी तैनात किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास पार्किंग स्थलों पर भी विशेष पुलिस ड्यूटी लगाई गई है, ताकि भीड़ बढ़ने पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। सुरक्षा घेरा मजबूत करने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनकी रियल-टाइम निगरानी कमांड सेंटर से की जाएगी। साथ ही सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को भीड़ में तैनात रखा गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। Fatehabad News