बाल विवाह किसी भी देश के माथे पर कलंक न हो: कपूर

जिला प्रशासन और उमंग संस्था ने बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता कैंडल मार्च

पटियाला। (सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई) जिला प्रशासन और उमंग वैल्फेयर फाउंडेशन रजि. की ओर से बाल विवाह के खिलाफ शेरा वाला गेट से फुआरा चौक तक जागरूकता कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च शायना कपूर, बाल संरक्षण अधिकारी व उमंग संस्थान के अध्यक्ष हरदीप सिंह बडूंगर व अध्यक्ष अरविंदर सिंह के कुशल नेतृत्व में निकाला गया। इस मौके कपूर ने कहा कि हमारे भारत देश में लंबे समय से बाल विवाह की प्रथा चली आ रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से शिक्षित युवा इस प्रथा को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे बाल विवाह की दर में कमी आई है।

यह भी पढ़ें:–कैबिनेट मंत्री कटारुचक्क ने किया विभिन्न गोदामों का औचक निरीक्षण

लेकिन अभी भी कई पिछड़े इलाकों में अनपढ़ता के चलते कुछ लोग खुद इसमें शामिल हो रहे हैं। उमंग संस्था के अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह ने कहा कि 18 साल की उम्र से पहले शादी करना मानवाधिकार का उल्लंघन है। इसके खिलाफ कानून होने के बावजूद कई युवा इसकी अनदेखी करते हैं। बाल विवाह से आजीवन कष्ट हो सकता है। 18 वर्ष की आयु से पहले विवाह करने वाली लड़कियों के स्कूल जाने की संभावना कम होती है और घरेलू हिंसा का अनुभव होने की संभावना अधिक होती है। 20 वर्ष की आयु की महिलाओं की तुलना में युवा किशोर लड़कियों की भी गर्भावस्था और प्रसव संबंधी जटिलताओं से मरने की संभावना अधिक होती है, और बच्चों में जन्म के समय मरने का जोखिम भी अधिक होता है। इस संबंध में उन्होंने कल फतेहगढ़ में हुए हादसे पर भी चिंता व्यक्त की और सरकार से उचित कार्रवाई करने की अपील की ताकि ऐसा भीषण हादसा दोबारा न हो।

कैंडल मार्च में आम आदमी पार्टी के विधायक व स्वास्थ्य मंत्री की पटियाला टीम विशेष तौर पर पहुंची और इस मार्च की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने लड़कों के लिए शादी की वास्तविक उम्र 21 साल और लड़कियों के लिए 18 साल तय की है लेकिन पढ़े-लिखे लोगों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद वे बाल विवाह की इस बुरी प्रथा में पड़ जाते हैं, जिससे वे शिक्षा और जीवन के वास्तविक उद्देश्य से पीछे रह जाते हैं। इस मौके पर अनुराग आचार्य, योगेश पाठक, प्रदीप शर्मा, मोहित कुमार, बलजीत शर्मा, कश्मीर खान, वालिद हसन, लाल सिंह, राकेश गुप्ता ट्रेड विंग, हिमानी, अमन मेहरा, सतविंदर सिंह, कमलप्रीत कौर, नीरज रानी, सुषमा आकांक्षा, गुरमीत सिंह, प्रकाश गुप्ता, अकिंता, शिमानी, हिम्माशी, जगजीत सिंह, भावना आदि कई संस्थाओं के स्वयंसेवक और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here