कार में बैठे बच्चे से चली गोली

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

पिता की पीठ पर लगी, घायल | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। महानगर के गांव अकालगढ़ खुर्द (Akalgarh Khurd) में कार में बैठे 9 साल के बच्चे से गोली चल जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। गोली उसके पिता किसान दलजीत सिंह उर्फ जीता की पीठ में जा लगी। जो नाभी में फंस गई। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। घायल जीता रायकोट के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां दलजीत की हालत खराब होने लगी तो तुरंत एंबुलेंस से लुधियाना भेजा गया है। जिसके बाद डीएमसी में उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। Ludhiana News

पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक रविवार सुबह दलजीत सिंह जीता पत्नी और बेटे के साथ अपने गांव अकालगढ़ खुर्द से सावन के महीने में संधारा देने ससुराल जा रहे थे। वह कार से घर से कुछ दूरी पर ही पहुंचे कि अचानक गोली चल गई। तब उन्होंने देखा कि उनकी पिस्टल पिछली सीट पर बैठे बेटे के हाथ लग गई थी, उसी से ये गोली चली। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है।

फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है कि पिस्तौल लॉक थी या नहीं। पुलिस जांच में यह भी अंदेशा जता रही है कि कहीं बच्चे से खेलते वक्त पिस्तौल का लॉक तो नहीं खुल गया। यह भी देखा जा रहा है कि यह पिस्टल बच्चे के हाथ कैसे लग गई। उस वक्त जख्मी जीता ने यह पिस्टल कार में कहां रखी थी। अभी इस बारे में पुलिस को औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है लेकिन घटना का पता चलते ही इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 70 हजार रिश्वत लेता पावरकॉम का जेई काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here