Winter School Holiday: बच्चों की हुई मौज, पूरे दिसंबर बंद रहेंगे स्कूल! सरकार का ऐलान

Winter School Holiday
Winter School Holiday: बच्चों की हुई मौज, पूरे दिसंबर बंद रहेंगे स्कूल! सरकार का ऐलान

Winter School Holiday: जम्मू-कश्मीर। दिसंबर की ठंड जैसे-जैसे बढ़ रही है, ठीक वैसे-वैसे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान भी खिलती जा रही है। वजह है 9 से 14 दिसंबर तक घोषित हुई लगातार 6 दिनों की स्कूल की छुट्टियाँ, जिसने छोटे-बड़ों सभी के बीच खुशी का माहौल बना दिया है। इस पूरे हफ्ते बच्चों ने जमकर मस्ती की—कहीं घूमने का प्लान बना, तो कहीं घर पर ही मजेदार गतिविधियों का दौर चलता रहा। ठंड को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में बच्चों के लिए स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के विंटर जोन (मुख्य रूप से पहाड़ी क्षेत्र) में 9, 10, 11, 12, 13 और 14 दिसंबर को स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इतना ही नहीं, इसके बाद भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी, क्योंकि जम्मू-कश्मीर के विंटर जोन में सभी प्री-प्राइमरी स्कूल और कक्षा 8 तक के स्कूल पूरे दिसंबर बंद रहेंगे।

क्यों लगी छुट्टियाँ? Winter School Holiday

इस दौरान यहाँ (आप चाहें तो जगह का नाम जोड़ सकते हैं) ठंड का प्रकोप बढ़ गया था। तापमान में अचानक आई गिरावट के चलते प्रशासन ने बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद रखने का फैसला लिया। और बस! जैसे ही छुट्टियों की घोषणा हुई, बच्चों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।